जैसा की हम जानते है की हर देश में कुछ न कुछ अजीबो गरीब फेस्टिवल मनाया जाता है, ऐसे ही के जगह आयरलैंड की है जहाँ 17वीं सदी से चली आ रही एक अजीबो गरीब फेस्टिवल के बारे में जान कर आप भी आश्चर्य हो जायेगे। आपको बताने में हमें भी आश्चर्य हो रहा है की आयरलैंड की एक जगह किलोरग्लिन में भी कई सालों से एक अजीबो-गरीब फेस्टिवल मनाया जा रहा है जिसे ‘प्लक फेयर’नाम दिया गया है !
यह फेस्टिवल तीन दिनों तक चलता है जिसमे पहाड़ों से पकड़े गए एक बकरे को ताज पहनाकर राजा बनाया जाता है। ताजपोशी के बाद बकरे को राजा की तरह पूरे शहर में घुमाया जाता है। और अजीब बात ये है की वंही एक लड़की को बकरे कि रानी बनती जाती है। बता दे ये फेस्टिवल को ऑर्गनाईज करने वाले लोगों के मुताबिक इसकी शुरूआत 17वीं सेंचुरी के आसपास हुई थी।
लेकिन ये फेस्टिवल किस लिए मनाया जाता है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी है। फेस्टिवल के दौरान पकड़े गए बकरे को ताज पहनाकर ‘किंग पुक’ घोषित किया जाता है। हर साल बकरे को ताज पहनाने के लिए किसी स्थानीय लड़की को मौका दिया जाता है। इस साल ‘क्वीन पुक’ बनने का मौका 12 साल की कैट्लिन होर्गन को मिला है।
Related Story:
No comments:
Post a Comment