प्रैंक की वजह से काजल ने किया अजय देवगन का घर में नो एंट्री ! जाने क्या था प्रैंक! - Viral Mirch Masala News -Trending Viral News,Bollywood Gossips,Social Media News

Viral-Mirch-masala

Latest News on Politics,Current Affairs and Entertainment

Post Top Ad

Are You Lucky Today ! Click Below to Know

demo-image

प्रैंक की वजह से काजल ने किया अजय देवगन का घर में नो एंट्री ! जाने क्या था प्रैंक!

Share This
सोमवार को अजय  देवगन ने कुछ ऐसा किया की उनके फॉलोवर्स  हैरान हो गए !  दरअसल हुआ यूँ की उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पत्नी और ऐक्ट्रेस काजोल का वॉट्सऐप नंबर शेयर कर दिया। अजय  देवगन ने लिखा कि काजोल देश में नहीं हैं। उनसे इस नंबर पर वहटसअप से संपर्क करें।



ये ट्वीट करने के बाद मनो फैन के बीच में हड़कम मच गयी सभी ख़ुशी से झूमने लगे और सभी उस नंबर पे व्हाट्सएप्प करने लगे ! ये पूरा दिन चलता रहा ! सभी फैंस मैसेज कर उसे ट्विटर पे पोस्ट करने लगे कुछ समय बाद ये ट्रेंड करने लगा !

यह भी पढ़ें::  क्या आप जानते है नेटफ्लिक्स के शो सेक्रेड गेम्स  के रिलीज़ होने का सही कारण?

इसके बाद अजय देवगन के फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि अजय ने आखिर ऐसा क्यों किया है। लेकिन सचाई से अनजान फैंस खुस हो रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ की सबकी आशाएं टूट गई !



हुआ यूँ की कुछ समय बाद अजय देवगन ये बताते हुए ट्वीट किया की वो सबके साथ मजाक कर रहा था !और अजय देवगन ने मोबाइल नंबर शेयर करने वाले पोस्ट को लेकर खुलासा कर दिया है। उन्होंने दुबारा ट्वीट कर के बताया कि यह सिर्फ एक मजाक था। उन्होंने लिखा कि यह सेट के दौरान मस्ती करते हुए किया गया एक प्रैंक था।

यह भी पढ़ें:भारतइंग्लैंड की हार की बाद ट्विटर में #SackRaviShastri ट्रेंड कर रहा है ! देखिये कुछमजेदार जोक्स और मेमेस :)

लेकिन बात यही ख़तम नहीं हुआ ! बात तब बढ़ गयी जब सभी न्यूज़ चैनल्स इसे दिखाने लगे और सभी सोशल मीडिया में ये न्यूज़ ट्रेंड करने लगा ! ये सब देख काजल ने ट्वीट करते हुए अजय से कहा की अब ये प्रैंक स्टूडियो से बहार चला गया है ! और उनके लिए घर में कोई एंट्री नहीं है ! देखिये क्या लिखा !
Comment Using!!

 

Viralmirchmasala-amazon

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages